शेगाव (जिला नगर) में छत्रपति संभाजी महाराज जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस पर पत्थर फेंके गए !

शेगांव (जिला नगर) – छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती के अवसर पर शेगाव शहर में निकाले गए जुलूस के समय जुलूस और प्रार्थना स्थल पर पत्थर फेंकने की घटना १४ मई के दिन हुई । भीड ने दुकानों और वाहनों की हानि करते हुए कुछ मात्रा में आगजनी भी की ।

पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा । इस पूरे प्रकरण में ४ पुलिसवाले घायल हो गए । आने वाले ४ दिनों के लिए धारा १४४ लागू करने की दृष्टि से प्रशासन विचार कर रहा है । तनाव निर्माण होने के कारण क्षेत्र के दुकानदारों ने अपनी दुकानें तत्काल बंद की । दुकानों पर आक्रमण करते हुए तोडफोड की गई । इस समय भीड को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया । परिस्थिति नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासन कदम उठा रहा है, ऐसा जिलाधिकारी प्रसाद मते और उपअधीक्षक संदीप मिटके ने बताया ।

संपादकीय भूमिका

हिन्दुओं के देश में हिन्दुओं के जुलूसों पर आक्रमण करने का साहस पिछले अनेक वर्षों से किया जा रहा है । यह स्थिति बदलने के लिए हिन्दुओं को वैधानिक मार्ग से प्रयास करना चाहिए । इसके आगे कोई भी समाज विरोधी ऐसे काम करने का साहस न करे, ऐसा डर हिन्दूओं को निर्माण करना चाहिए !