|
बेंगलुरू (कर्नाटक) – कर्नाटक में भाजपा की भारी हार का कारण राज्य में कांग्रेस को मिला मुसलमानों का भारी मतदान बताया जा रहा है । इससे वहां के मुस्लिम संगठनों ने कांग्रेस से मांग करनी आरंभ कर दी है। राज्य के वक्फ बोर्ड ने मांग की है कि राज्य में चुने गए ९ विधायकों में से एक को उपमुख्यमंत्री समेत ५ लोगों को मंत्री बनाया जाए । इतना ही नहीं इन मंत्रियों को गृह, राजस्व, शिक्षा आदि मुख्य विभागों का मंत्रालय देने की भी मांग की गई है.
१. कर्नाटक वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शफी सादी ने कहा कि राज्य की ७२ सीटों पर कांग्रेस केवल मुसलमानों के कारण जीती है । मुसलमानों ने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया है। अब बदले में मुसलमानों को कुछ मिलना चाहिए । इसके लिए हमें धन्यवाद देना कांग्रेस का दायित्व है । इन मांगों को लेकर हमने सुन्नी उलेमा बोर्ड के कार्यालय में एक आपात बैठक का आयोजन किया है।
२. दिलचस्प बात यह है कि शफी सादी ने चुनाव से पहले ही कांग्रेस से मांग की थी कि राज्य में एक मुस्लिम को उपमुख्यमंत्री बनाया जाए । मुसलमानों को ३० सीटों पर नामांकन करना चाहिए।’ दरअसल कांग्रेस ने १५ मुसलमानों को नामांकित किया था और उनमें से ९ निर्वाचित हुए ।
मुख्यमंत्री के नाम पर अब भी नहीं बनी सहमति !
यद्यपि कांग्रेस को बहुमत मिल गया है, लेकिन देखा जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद के नाम पर भी सहमति नहीं बन पा रही है । कहा जाता है कि इस पद के लिए कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तथा प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के बीच रस्साकशी चल रही है ।
संपादकीय भूमिका
|