‘द केरल स्टोरी’ संबंधी शबाना आजमी की ‘चतुराई’ सामाजिक माध्यमों द्वारा उजागर !

अभिनेत्री शबाना आजमी

मुंबई – विख्यात अभिनेत्री शबाना आजमी ने ‘द केरल स्टोरी’ संबंधी ट्वीट करते हुए कहा था, ‘अभिनेता आमिर खान के चलचित्र ‘लाल सिंह चड्डा’ पर प्रतिबंध लगाने की पहले की मांग जिस प्रकार अनुचित है, उसी प्रकार सुदीप्तो सेन निर्देशित ‘द केरल स्टोरी’ चलचित्र पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी अनुचित है । जब चलचित्र को केंद्रीय चलचित्र परिनिरीक्षण मंडल (सेन्सॉर बोर्ड) का प्रमाणपत्र मिल जाता है, तब अन्य किसी भी संवैधानिक संस्थाओं की उसमें भूमिका नहीं होती ।’

इसके पश्चात सामाजिक माध्यमों के उपयोगकर्ताओं ने आजमी के ट्वीट की चतुराई सामने लाई । सामाजिक माध्यमों के उपयोगकर्ताओं ने कहा कि शबाना आजमी ने अपने ट्वीट में ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने की प्रत्यक्ष मांग नहीं भी की हो, तब भी इस माध्यम से उन्होंने अत्यंत चतुराई के साथ आमिर खान के चलचित्र ‘लाल सिंह चड्डा’ का बहिष्कार करनेवालों को लक्ष्य किया है । आमिर खान के चलचित्र ‘लाल सिंह चड्डा’ पर प्रतिबंध लगाने की बात किसी ने नहीं की थी ।

शबाना आजमी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोगों ने प्रतिबंध एवं बहिष्कार का अर्थ स्पष्ट किया । एक उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘शबानाजी आपको इतना ही कहना चाहिए था कि द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही है, तो ‘लाल सिंह चड्डा’ पर प्रतिबंध लगाने की कभी चर्चा भी नहीं हुई थी !

बॉलीवुड तथा उनकी हिन्दूविरोधी मानसिकता के कारण अनेक लोगों ने इसके पूर्व ‘लाल सिंह चड्डा’ चलचित्र का बहिष्कार करने का आवाहन किया था ।