गोवा में श्रीराम सेना का विरोध कर रही बीजेपी ने किया हनुमान चालीसा का पाठ ! – कर्नाटक कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार

कर्नाटक कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार

दावणगेरे (कर्नाटक) – गोवा में भाजपा की सरकार होते हुए भी वहां श्री राम सेना का प्रवेश वर्जित है । श्रीराम सेना वहां काम नहीं कर सकती किंतु वहीं भाजपा के समर्थक कर्नाटक में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं, कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी.के. शिवकुमार ने टिप्पणी करते हुए ऐसा कहा । वे होन्नाली में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे ।

डी.के. शिवकुमार ने आगे कहा कि बजरंगबली एवं बजरंग दल में अंतर है । हम देशद्रोहियों के संबंध में बात कर रहे हैं । हम बात कर रहे हैं बजरंग दल के नाम पर देश को लूटने वालों की । बजरंग दल के कारण कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में कितने निर्दोष लोग मारे गए हैं? उन्हें यह विदित नहीं है । प्रचार रैली में पी.एम. मोदी श्रीहनुमान का नाम लेते हैं, इसके स्थान पर उन्हें अपना ‘नरेंद्र’ नाम लेना चाहिए । क्या नरेंद्र भगवान का नाम नहीं है ? उन्होंने विडंबनापूर्ण आलोचना की कि उनका नाम लिया जाना चाहिए । (मुंह है, इसलिए जो मुंह में आया वही बकने वाले कांग्रेसी नेता  ! – संपादक)