कांग्रेस पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर लगा प्रतिबंध हटाने की बात कर रही है ! – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

मंड्या (कर्नाटक) – हमारी सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर (‘पी.एफ.आई.’ पर) प्रतिबंध लगाया; परंतु कांग्रेस यह प्रतिबंध हटाने की बात कर रही है । कांग्रेस पी.एफ.आई. का तुष्टिकरण कर रही है, ऐसी टिप्पणी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रचार सभा में की ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, 

१. अब विश्व में कहीं भी जाएं, तो भारतीयों का आदर किया जाता है । वर्तमान में भारत विश्व की पांचवीं बडी अर्थव्यवस्था है । जी-२० राष्ट्रों का नेतृत्व अब भारत के हाथ में है । ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ इस संकल्पना से समरस हो जाएं । हमारे पास शक्ति और युक्ति भी है ।

२. पहले पंचवर्षीय योजनाएं होती थीं । उनके पूर्ण होने के पहले ही दूसरी पंचवर्षीय योजना का आरंभ हो जाता था । कोई भी कार्य पूर्ण नहीं होता था । यह कांग्रेस की व्यवस्थापन की शैली थी; परंतु अब प्रधानमंत्री मोदी किसी परियोजना की आधारशिला रखते हैं और इसके उपरांत वे ही उसके उद्घाटन के लिए आते हैं ।