गौरी लंकेश प्रकरण में हिन्दुओं के पक्ष में लडनेवाले अधिवक्ता कृष्णमूर्ति पर गोलीबार करनेवालों को ढूंढें !

हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा कर्नाटक राज्य के पुलिस महासंचालक को निवेदन प्रस्तुत

बेंगळूरु (कर्नाटक) – कर्नाटक की साम्यवादी (कम्युनिस्ट) पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या प्रकरण में पिरोए गए एवं हिन्दुओं के पक्ष में लडनेवाले हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता पी. कृष्णमूर्ति पर १२ अप्रैल की रात को अज्ञातों ने गोलीबारी की । इस आक्रमण के पीछे प्रतिबंधित जिहादी आतंकी संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पी.एफ.आई.) है या नक्सली है ?, इसका शोध लेने की मांग हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा राज्य के पुलिस महासंचालक को की गई । अतिरिक्त पुलिस महासंचालक (कानून एवं सुव्यवस्था) आलोक कुमार को इस समय निवेदन दिया गया ।

इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के राज्य प्रवक्ता श्री. मोहन गौडा, कर्नाटक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अमृतेश एन.पी., अधिवक्ता जी.एम. नटराज, अधिवक्ता प्रसन्ना डी.पी., अधिवक्ता दिव्या बालेहित्तलु, अधिवक्ता नवीन बी.आर., अधिवक्ता शिवु आदि उपस्थित थे । इस समय श्री. मोहन गौडा ने मांग की है, ‘‘इस आक्रमण के पीछे कौन है ?’, ‘इस आक्रमण से कौन लाभान्वित होगा ?’, इस दृष्टि से कर्नाटक पुलिस को इस प्रकरण की जांच कर, आक्रमणकारी एवं प्रमुख सूत्रधार को ढूंढना होगा ।’’  (१५.४.२०२३)