गर्मी से बचने के लिए डॉक्टर ने चार पहिया वाहन पर लगाया गोबर का लेप !

गोबर का लेप लगाने से गाडी के अंदर का वातावरण ठंडा रहने के दावे का वाहन विशेषज्ञों ने किया समर्थन !

गोबर का लेप लगाया हुआ वाहन

भोपाल (मध्य प्रदेश) –  राज्य के सागर जिले में तिलकगंज के ‘जरूआखेड़ा आरोग्यं सेतु’ इस स्वास्थ्य केंद्र के होम्योपैथी डॉक्टर सुशील अपनी ‘मारुति अल्टो’ ,इस चार पहिया वाहन से बहुत यात्रा करते हैं । वर्तमान में वहां का तापमान ४१ अंश है । शरीर को होने वाली तेज गर्मी से बचने के लिए डॉ. सुशील ने उनकी गाडी पर गोबर का लेप लगाया है । जिस कारण गाडी के अंदर का तापमान ठंडा रहता है, ऐसा उनका कहना है ।

डॉ. सुशील ने इस संबंध में बताया कि, इस कारण सूर्य की किरणें सीधे वाहन पर नहीं पडती । वाहन पर लगा गोबर का लेप इन किरणों को अवशोषित कर लेता है । गोबर के कारण वाहन की कुछ हानि भी नहीं होती । वाहन विशेषज्ञों ने भी इसका समर्थन किया है । वाहन के बाहर गोबर लगाने से अंदर गर्मी नहीं जाती । इस कारण वाहन अंदर से ठंडा रहता है, ऐसा विशेषज्ञों का भी कहना है ।