नई देहली – विदेशों से हुई आर्थिक सहायता प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय ने (‘ईडी’) ने ‘बीबीसी इंडिया’ पर ‘फेमा’ (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) कानून के अंतर्गत अपराध प्रविष्ट किया है । यह अपराध २ सप्ताह पूर्व प्रविष्ट किया गया था और अभी तक ‘ईडी’ ने ‘बीबीसी इंडिया’ के एक सहसंचालक सहित छह कर्मचारियों की जांच की है, ऐसा अधिकारियों ने अब बताया ।
सक्तवसुली संचालनालयानं आज बीबीसी विरोधात परकीय चलन विनिमय कायद्यांतर्गत गुन्हा दाखल केला. परकीय चलनामध्ये अनियमितता आढळल्यानं ही कारवाई करण्यात आली आहे. #BBC #ED pic.twitter.com/IvH1egtSvq
— AIR News Mumbai, आकाशवाणी मुंबई (@airnews_mumbai) April 13, 2023
ईडी ‘बीबीसी इंडिया’ द्वारा किए कथित विदेशी इन्वेस्टमेंट के (एफ.डी.आई. के) नियमों के उल्लंघन की भी जांच कर रही है । इसके पहले आयकर विभाग ने बीबीसी के देहली और मुंबई कार्यालयों पर छापा मारा था ।
संपादकीय भूमिकामूलतः भारत और हिन्दूद्वेषी बीबीसी पर भारत में प्रतिबंध लगाना आवश्यक है ! |