रूस-यूक्रेन युद्ध में प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को परमाणु हथियारों के उपयोग से रोका, इसके लिए हम कृतज्ञ हैं !

पोलैंड के उप-विदेश मंत्री व्लादिस्लाव तेओफिल बार्टोस्ज़ेव्स्की का बयान

पोलैंड के उप-विदेश मंत्री व्लादिस्लाव तेओफिल बार्टोस्ज़ेव्स्की

नई दिल्ली – रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए पोलैंड कृतज्ञ है। प्रधानमंत्री मोदी ने ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन को परमाणु हथियारों का उपयोग न करने के लिए सहमत किया था। यह स्पष्ट है कि यदि ऐसा न हुआ होता, तो शायद रूस के राष्ट्रपति कोई बड़ा कदम उठा सकते थे, जिसमें बड़े पैमाने पर विनाशकारी हथियारों का उपयोग शामिल हो सकता था, ऐसी जानकारी पोलैंड के उप-विदेश मंत्री व्लादिस्लाव तेओफिल बार्टोस्ज़ेव्स्की ने दी। वे यहां एक समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार में बोल रहे थे।

बार्टोस्ज़ेव्स्की ने आगे कहा कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री मोदी का पोलैंड दौरा बहुत अच्छा रहा था। हमें यूक्रेन में स्थायी शांति चाहिए। युद्ध किसी को नहीं चाहिए।