असम में प्रतिबंधित संगठन ‘पी.एफ.आई.’ के ३ सदस्यों को बंदी बनाया गया  !

बंदी बनाए गए ‘पी.एफ.आई.’ के सदस्य

गुवाहाटी – असम के बारपेटा जिले में ‘पी.एफ.आई.’ (पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया) प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से संबंधित ३ जिहादियों को कुछ दिन पूर्व ही असम पुलिस ने बंदी बनाया । बंदी बनाए गए जाकिर हुसेन तथा अबू सामा ‘पी.एफ.आई.’ के राज्य सचिव हैं, जब कि तीसरा आरोपी शाहिदुल इस्लाम ‘पी.एफ.आई.’ से संबंधित ‘सी.एफ.आई.’ (कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया) विद्यार्थी संगठन का कोषाध्यक्ष है । आरोपियों की ओर से नकद राशि तथा कुछ दस्तावेज नियंत्रण में लिए गए हैं ।

 ‘पी.एफ.आई’ के सदस्य ‘एस.डी.पी.आई’ में सम्मिलित !

‘पी.एफ.आई’ पर प्रतिबंध लगाने पर उसके सभी सदस्य ‘एस.डी.पी.आई.’ में सम्मिलित हुए हैं, एक ब्योरे में ऐसा दावा किया गया है । अब ‘पी.एफ.आई.’ के सदस्य ‘एस.डी.पी.आई.’ के माध्यम से राजनीतिक क्षेत्र में उतरने की सिद्धता कर रहे हैं । (इससे स्पष्ट होता है कि केवल पी.एफ.आई. पर ही नहीं, अपितु उसके राजनीतिक संगठन एस.डी.पी.आई. पर भी प्रतिबंध लगाना आवश्यक है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) 

संपादकीय भूमिका 

इससे स्पष्ट होता है कि ‘पी.एफ.आई’ पर केवल प्रतिबंध लगाना पर्याप्त नहीं, अपितु उसे जड से उखाडने हेतु सुरक्षातंत्र जागरूक होकर प्रयास करे ।