राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अपात्र ठहराने का प्रकरण !
गुवाहाटी – राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त होने का विरोध करने के लिए कांग्रेस के कार्यस्थगन प्रस्ताव पर से आसाम विधानसभा में हंगामा हुआ । सभापति विश्वजित डेमरी ने सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित की । इसी प्रकार, कांग्रेस के २ विधायक और १ निर्दलीय विधायक को दिनभर के लिए निलंबित किया । कांग्रेसी विधायक इस कार्यवाही का विरोध दर्शाने के लिए काले कपडे पहनकर सदन में उपस्थित थे ।
#Assam Assembly erupted after the #Congress introduced an adjournment motion to discuss #RahulGandhi's disqualification from the #LokSabha due to a court decision. @BiswajitDaimar5 @INCAssam @DsaikiaOfficial @AkhilGogoiAG #Assamassembly https://t.co/PCBHCdmJG7
— G Plus (@guwahatiplus) March 29, 2023
आसाम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के कार्यस्थगन प्रस्ताव का विरोध दर्शाते हुए कहा, ‘‘कल न्यायालय ने यदि मुझे दोषी ठहराया, तो भाजपा के विधायक काले कपडे पहन कर आंदोलन नहीं करेंगे । हम उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे; पर न्याय-व्यवस्था का अनादर नहीं करेंगे ।