सभी विद्यार्थियों को दाढी बढाने का आदेश !
सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) – यहां की दारुल उलूम देवबंद संस्था के शिक्षा विभाग के मौलाना (इस्लाम का विद्वान) हुसैन अहमद ने एक आदेश जारी किया है । इस आदेश में यह स्पष्ट किया गया है, ‘जो विद्यार्थी पढने के लिए आए हैं वे दाढी न साफ करें । जो विद्यार्थी दाढी साफ करेगा, उसे निकाल दिया जाएगा । जो विद्यार्थी बिना दाढी के प्रवेश लेने आएगा, उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।’ दाढी साफ किए गए ४ विद्यार्थियों को निकालने के उपरांत यह आदेश निकाला गया है ।
देवबंद के दारुल उलूम मदरसे में एक ऐसा फरमान जारी हुआ है जिसके मुताबिक कोई भी छात्र अगर अपनी दाढ़ी कटवाएगा तो उसे निकाल दिया जाएगा। वहीं मदरसे के मौलाना ने कहा कि बिना दाढ़ी के आने पर किसी का एडमिशन होगा। #Devband pic.twitter.com/r2W9ZxfI3p
— UP Tak (@UPTakOfficial) February 22, 2023
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य और लक्ष्मणपुरी के काजी (शरीयत कानून के अनुसार न्यायदान करने वाला) मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा है कि, मोहम्मद पैगंबर दाढी रखते थे । इस कारण इस्लाम में दाढी रखना यह महत्वपूर्ण माना जाता है । इस्लाम में दाढी बहुत महत्वपूर्ण है ।