भाजपा सरकार की ओर से मंदिर तथा मठों के विकास हेतु १ सहस्र करोड रुपए का प्रावधान

  • कर्नाटक का अर्थसंकल्प !

  • रामनगर में विशाल श्रीराम मंदिर का निर्माण होगा !

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्माई

बेंगलुरू (कर्नाटक) – कर्नाटक की भाजपा सरकार ने राज्य का वर्ष २०२३-२४ का अर्थसंकल्प प्रस्तुत किया है । इसमें आगे के २ वर्षों में राज्य के मठ तथा मंदिरों के विकास तथा जीर्णोद्धार के लिए १ सहस्र करोड रुपए का प्रावधान किया गया है । उसी प्रकार राज्य में स्थित रामनगर में विशाल श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य करने की घोषणा की है ।

रामनगर के जिला पालकमंत्री सी.एन. अस्वथ नारायण ने गत वर्ष दिसंबर माह में मांग की थी कि मुख्यमंत्री बोम्माई दक्षिण भारत के अयोध्या के रूप में रामनगर के रामदेवरा बेट्टा में अयोध्या’ के श्रीराम मंदिर के आधार पर श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु एक विकास समिति का गठन करें ।