मैंने ‘ब्राह्मण’ नहीं, ‘पंडित’ शब्द का उच्चारण किया था ! – प.पू. सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत

प.पू. सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत

भागलपुर (बिहार) – मैंने ‘ब्राह्मण’ शब्द का नहीं, ‘पंडित’ शब्द का उच्चारण किया था । जो बुद्धिमान होता है, उसे ‘पंडित’ कहते हैं, ऐसा स्पष्टीकरण प.पू. सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत ने ब्राह्मणों के विषय में उनपर लगाए गए खोटे आरोप पर किया है । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘विवाद-संबंधी अनावश्यक चर्चा न कर, राष्ट्र निर्माण से संबंधित विषय पर बोलना अच्छा रहेगा ’, यह भी उन्होंने कहा ।

कुछ दिन पहले मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में सरसंघचालक ने कहा था, ‘जाति ईश्वर ने निर्माण नहीं की है, पंडितों ने की है, जो अनुचित है ।’ इस वक्तव्य पर विवाद खड़ा हो गया था ।