आराबाग (बंगाल) – ‘‘सनातन धर्म ‘हिन्दू राष्ट्र’ का प्राण है । अनादि काल से भारत की राजव्यवस्था सनातन हिन्दू धर्म के सिद्धांतों के अनुसार चल रही थी । उस समय भारत वैभव के शिखर पर था; परंतु स्वतंत्रता के उपरांत ‘सेक्युलर’ (धर्मनिरपेक्ष) व्यवस्था को अपनाने के कारण आज के समय में बहुसंख्यक हिन्दू असुरक्षित बन गए हैं ।’’ हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती बबिता गांगुली ने ऐसा प्रतिपादित किया । ‘महाभारत संघ’ द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह में हिन्दू जनजागृति समिति को विशेषरूप से आमंत्रित किया गया था । उसमें बबिता गांगुली ऐसा बोल रही थीं । इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित धर्मप्रेमियों को ‘हलाल प्रमाणपत्र’ के विषय में अवगत कराया । इस कार्यक्रम में मान्यवरों के हस्तों ‘महाभारत संघ’ की स्मारिका का लोकार्पण किया गया ।