हरिद्वार (उत्तराखंड) की ७ मस्जिदों पर ३५ सहस्र रुपये का जुर्माना !

मस्जिदों पर भोंगो से होने वाले ध्वनि प्रदूषण का प्रकरण

हरिद्वार (उत्तराखंड) – यहां की ७ मस्जिदों पर भोंगा से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के लिए ३५,००० रुपये का जुर्माना लगाया गया है । यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने की । नैनीताल उच्च न्यायालय एवं सरकार द्वारा पारित एक आदेश ने कुछ शर्तों के अधीन मस्जिदों पर भोंगे लगाने की अनुमति दी थी ।

उनका उल्लंघन किया गया और ध्वनि प्रदूषण का कारण बना । जांच में यह स्पष्ट होने के बाद यह जुर्माना लगाया गया है । इन मस्जिदों को नोटिस पथरी थाने एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (रूडकी) की जांच रिपोर्ट के आधार पर जारी किए गए थे । उनकी ओर से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर इन ७ मस्जिदों पर ५ सहस्र रुपये का जुर्माना लगाया गया । भोंगा लगाने की अनुमति लेनेवालों पर जुर्माना जमा करने को कहा गया है ।

संपादकीय भूमिका

प्रत्येक बार इन मस्जिदों पर दृष्टि रखने के बदले मस्जिदों के भोंगे लगाने पर रोक लगाने की आवश्यकता है !