हत्या होने का परिवारवालों का आरोप !
मंगलुरू (कर्नाटक) – यहां के बजरंग दल के कार्यकर्ता राजेश पुजारी (आयु ३६ वर्ष) का शव नत्रावती नदी में मिला । ‘राजेश पुजारी की मृत्यु, यह दुर्घटना नहीं । इस घटना का संबंध कर्नाटक राज्य में जिहादी आतंकवादियों द्वारा हिन्दू कार्यकर्ताओं की बहुत समय से की जा रही हत्याओं की कडी हो सकती है’, ऐसा आरोप पुजारी के परिवारवालों ने किया है । इस प्रकरण में बंटवाल शहर पुलिस ने अपराध प्रविष्ट कर जांच चालू की है, ऐसी जानकारी पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश सोनावणे ने दी ।
हिंदू कार्यकर्ता राजेश पुजारी की मौत, कर्नाटक पुलिस ने शुरू की जांच#rajeshpujari #deathcase #Hinduactivists #karnatakanews https://t.co/QXujkO6Xdz
— Dainik Jagran (@JagranNews) January 13, 2023
कर्नाटक का मंगलुरू जिला यह जातीय हिंसा की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है । वर्ष २०१५ में भी बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या का प्रकरण सामने आया था । इस प्रकरण में पुलिस ने मोहम्मद अनीस, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद इलियास और मोहम्मद रशीद को बंदी बनाया था ।
संपादकीय भूमिकासरकार ने इस प्रकरण की तत्काल जांच कर सत्य जनता के सामने लाना चाहिए ! |