प्रधानमंत्री मोदीजी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने पर भी आलोचना
नई देहली – भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की भयंकर दुर्घटना के उपरांत अनेक लोगों ने उनके प्रति सांत्वना व्यक्त की । इनमें पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी ट्वीट किया था । उन्होंने कहा था,‘माता रानी (देवी), ऋषभ पर आपकी कृपा बनी रहे । मैं आशा करता हूं कि वह शीघ्र अच्छा होगा ।’ इस पर अनेक मुसलमानों ने सामाजिक माध्यमों से उन पर आलोचना की है । नोमान अजहर नामक व्यक्ति ने कनेरिया से कहा, ‘क्या आप हिन्दू हो ?’ ओसामा कुरैशी तथा जाहिद अब्बास ने कनेरिया की मां को अपशब्द कहे ।
‘ऋषभ पंत पर माता कृपा रखना’: दानिश कनेरिया का ‘माता रानी’ को याद करना कट्टरपंथियों को नहीं सुहाया, पूछा- तू हिंदू है क्या#Rishabhpant #DanishKaneriahttps://t.co/L4gXBUZssA
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) December 30, 2022
दानिश कनेरिया ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की माता के निधन पर भी संवेदना व्यक्त की । इस पर भी धर्मांध मुसलमानों ने आलोचना की । इब्राहिम अहमद ने कहा कि यह संवेदना रा.स्व संघ के लिए व्यक्त की गई है ।
संपादकीय भूमिकाइससे धर्मांध मुसलमानों की विकृत मानसिकता समझ में आती है ! भारत के निरपेक्षतावादी तथा पुरो(अधो)गामी सदैव धर्मांधों का साथ देते हैं, यह समझ लें ! |