बाडमेर (राजस्थान) – यहां क्रिसमस के दिन बौद्ध धर्म की दीक्षा देनेवाले कुछ लोगों द्वारा हिन्दू धर्मग्रंथ के पृष्ठ फाड कर उसे जलाने तथा हिन्दू धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषण देने के प्रकरण में पुलिस ने ३ लोगों को नियंत्रण में लिया है । यह घटना बाखासर गांव में घटी । सामाजिक माध्यमों से इस घटना का वीडियो प्रसारित होने पर हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किए तथा पुलिस एवं जिलाधिकारी को निवेदन देने पर कार्यवाही की गई ।
Rajasthan: Hindu holy scriptures burnt at mass conversion to Buddhism ceremony in Barmer, three including one Ajmal arrested https://t.co/5SGrxNymMa
— OpIndia.com (@OpIndia_com) December 28, 2022
संपादकीय भूमिकाकांग्रेस के राज्य में हिन्दुओं के धर्मग्रंथ तथा देवी-देवताओं का सदैव अपमान होता है तथा हिन्दुओं पर आक्रमण होते हैं । यह समझ कर ऐसी सरकार को हटाने हेतु हिन्दुओं को संगठित होना आवश्यक है ! |