-
कर्नाटक विधानसौध के सामने हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन
-
‘हलाल प्रमाणपत्र’ रद्द करने की भी की मांग !
बेलगांव(कर्नाटक) – यहां के विधानसौध के सामने (विधान भवन के सामने) आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन में कर्नाटक में प्रतिदिन बढ रहे ‘लव जिहाद’ की घटनाओं की पृष्ठभूमि पर ‘लव जिहाद’ विरोधी विशेष पुलिस दल का गठन करने की मांग की गई । इसके साथ ही ‘हलाल प्रमाणपत्र’ रद्द करने की भी मांग की गई । कर्नाटक के गृहमंत्री अरग ज्ञानेंद्र ने आंदोलनस्थल पर आकर ज्ञापन स्वीकार किया ।
🚩 Hindu Rashtra Jagruti Andolan held in Belagavi, by Hindu Janajagruti Samiti and Pro Hindu organisations demanding Ban on 'Halal Certificate' and set up of 'Anti Love Jihad Police Force'
Memorandum submitted to @JnanendraAraga Hon Home Minister Karnataka by @Mohan_HJS & others pic.twitter.com/no2GGM5sRx
— HJS Karnataka (@HJSKarnataka) December 24, 2022
पिछले ५ वर्षाें में कर्नाटक राज्य में २१ सहस्र युवतियां लापता ! – मोहन गौडा, कर्नाटक राज्य प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति
इस अवसर पर श्री. मोहन गौडा ने कहा, ‘‘देहली के जिहादी आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसके ३५ टुकडे किए । कर्नाटक राज्य में भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं । कर्नाटक में धर्मांतरणविरोधी कानून के होते हुए भी उसका विशेष उपयोग नहीं हो रहा है । लव जिहाद के माध्यम से धर्मांतरण की घटनाएं बढ गई हैं । वर्ष २०१४ से २०१९ की अवधि में अकेले कर्नाटक राज्य में २१ सहस्र युवतियां लापता हुई हैं । अनेक मौलवी एवं मदरसे धर्मांतरण के दुष्कृत्यों में संलिप्त हैं । इसे रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के आधार पर लव जिहादविरोधी विशेष पुलिस बल का गठन किया जाए । राज्य में अनेक उत्पादों पर अवैधरूप से ‘हलाल लोगो’ का प्रमाणपत्र छशपकर उसके द्वारा सहस्रों करोड रुपए अर्जित कर धर्मांध संगठन उसका देशविरोधी गतिविधियों के लिए उपयोग कर रहे हैं । अतः इस विषय में अन्वेषण कर इस शीतकालीन अधिवेशन में हलाल प्रमाणपत्र रद्द करनेवाला कानून बनाया जाए ।’’
इस आंदोलन में विभिन्न हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारी, महिला पदाधिकारी, साथ ही कार्यकत्र्रियों ने उनका मनोगत व्यक्त किया ।
लव जिहाद के संदर्भ में जो कार्यवाही अपेक्षित है, वह दायित्व लेकर करूंगा ! – गृहमंत्रीगृहमंत्री ने कहा, ‘‘आपका ज्ञापन स्वीकार कर उस पर लव जिहाद के विषय में क्या कार्यवाही करना अपेक्षत है, उसका मैं संपूर्ण दायित्व लेकर करूंगा, साथ ही ‘हलाल प्रमाणपत्र’ के संदर्भ में अन्वेषण कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे ।’’ |
विशेषगृहमंत्री ने आंदोलनस्थल पर आकर ज्ञापन स्वीकार किया। आंदोलन को प्रसार-माध्म से अच्छी प्रतिसाद मिली। |