भारतीयों के लिए ‘इंडियन मेडिकर एसोसिएशन’ की ओर से कोरोना के संबंध में सूचना जारी !

नई देहली – चीन में बढ रही कोरोना महामारी के कारण भारत में भी सतर्कता की चेतावनी दी गई है । चीन में तेजी से बढ रहे ‘ओमिक्रॉन बी एफ.७’ इस कोरोना विषाणु जैसा संक्रमण भारत के ४ लोगों को होने का सामने आया है । इस पृष्ठभूमि पर ‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ ने नागरिकों के लिए कुछ सूचनाएं जारी की हैं ।

वे आगे दिएनुसार हैं :

१. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना आवश्यक है ।

२. सामाजिक अंत का (सोशल डिस्टेन्सिंग का) पालन करना आवश्यक है ।

३. अपने हाथ ‘सेनिटायजर’ और साबुन से धोते रहें !

४. राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में न जाएं !

५. विदेश यात्रा टालें !

६. यदि आपको बुखार, गले में दर्द, खांसी अथवा अपचन का कष्ट हो रहा होगा, तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें !

७. कोरोना की वैक्सिन न लगी हो तो वैक्सिन लें ! उसी प्रकार बूस्टर डोज न ली हो, तो यह भी लें !