गुजरात में ४५ हिन्दुओं ने बौद्ध धर्म स्वीकार किया !

जिलाधिकारी धर्मांतरण की जांच करेंगे

महिसागर (गुजरात) – गुजरात के महिसागर, पंचमहल एवं खेडा जिलों के कुल ४५ लोगों ने हिन्दू धर्म छोडकर बौद्ध धर्म का स्वीकार किया । कहा जाता है कि उन्होंने बिना किसी प्रलोभन के धर्म परिवर्तन किया था । उसके लिए प्रशासन से स्वीकृति भी मांगी गई थी । इस धर्मांतरण की जांच अब जिलाधिकारी करेंगे । महिसागर के जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के २८ लोगों ने धर्म परिवर्तन की अनुमति के लिए आवेदन दिया था राज्य में विधानसभा चुनाव के कारण इन आवेदनों की जांच नहीं हो सकी थी । अत: इस प्रकरण की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

संपादकीय भूमिका

देश में धर्मांतरण विरोधी कानून न होने से ऐसी घटनाएं हो रही हैं । केंद्र सरकार कब कानून बनाएगी ?, ऐसा प्रश्न हिन्दुओं के मन में उठ रहा है !