उदयपुर (राजस्थान) – यहां की एक दुकान में गोमांस से बनाई गई टॉफी बेची जा रही है ऐसी जानकारी मिलने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग ने दुकान से सभी टॉफी नियंत्रण में लिया है । यह टॉफी पाकिस्तान से मंगाई जाती है ऐसा सामने आया है । इस टॉफी पर’ मेड इन पाकिस्तान’ लिखा है । उस पर उर्दू भाषा में बलुचिस्तान का पता दिया है । इस टॉफी के मांसाहारी होने का लाल बिंदु भी है । इस प्रकरण में आगे की जांच की जा रही है ।
राजस्थान में बिक रही 'मेड इन पाकिस्तान' की टॉफी: पैकेट पर बीफ जिलेटिन भी लिखा हुआ, लोगों की शिकायत के बाद टॉफी के पैकेट जब्त; जांच के लिए लैब में भेजा गया सैंपलhttps://t.co/b8OwwtX7UZ#Rajasthan #Udaipur
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) December 15, 2022
दुकानदार ने कहा है कि वह यह टॉफी मुंबई से मंगवाता है तथा इसी दुकान से अन्य दुकानों में इसका वितरण करता है । यह ‘चिली-मिली’ नाम से बेची जाती है । इसका एक पैकेट २० रु. का मिलता है ।