उदयपुर (राजस्थान) यहां की दुकान में बेचे जाने वाले गोमांस से बनी पाकिस्तानी टॉफी (चॉकलेट)नियंत्रण में ली गई है !

उदयपुर (राजस्थान) – यहां की एक दुकान में गोमांस से बनाई गई टॉफी बेची जा रही है ऐसी जानकारी मिलने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग ने दुकान से सभी टॉफी नियंत्रण में लिया है । यह टॉफी पाकिस्तान से मंगाई जाती है ऐसा सामने आया है । इस टॉफी पर’ मेड इन पाकिस्तान’ लिखा है । उस पर उर्दू भाषा में बलुचिस्तान का पता दिया है । इस टॉफी के मांसाहारी होने का लाल बिंदु भी है । इस प्रकरण में आगे की जांच की जा रही है ।

दुकानदार ने कहा है कि वह यह टॉफी मुंबई से मंगवाता है तथा इसी दुकान से अन्य दुकानों में इसका वितरण करता है । यह ‘चिली-मिली’ नाम से बेची जाती है । इसका एक पैकेट २० रु. का मिलता है ।