सरकार को ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए जिससे सभी को रात में निकलना सुरक्षित लगे !

केरल उच्च न्यायालय ने सरकार को फटकारा

छात्राओं को ही नहीं, अपितु पुरुषों को ही ताला में बंद रखना चाहिए ! – उच्च न्यायालय का मत

कोची (केरल) – कोजिकोड चिकित्सकीय महाविद्यालय की छात्राओं को रात साढे नौ बजे के उपरांत छात्रावास में प्रवेश करने एवं बाहर जाने से रोक लगा दी गई । इस विरोध की प्रविष्ट याचिका पर सुनवाई करते हुए केरल उच्च न्यायालय ने केवल छात्राओं के लिए ‘साढे नौ बजे का’ कर्फ्यू क्यों लागू किया है ? राज्य के किसी लडके के छात्रावास (हॉस्टल) में ऐसी बंदी है क्या ? वास्तव में होना तो यह चाहिए कि समस्या निर्माण करने वाले पुरुषों को ही ताला में बंद रखा जाए’, इसका उल्लेख करते हुए सरकार ने निर्देश दिया है ।

‘रात में घबराने की आवश्यकता नहीं सभी को रात में घूमना सुरक्षित लगना चाहिए, सरकार ऐसी व्यवस्था लागू करें’, न्यायालय ने उपरोक्त शब्दों में सरकार को फटकार लगाई ।

संपादकीय भूमिका

राम राज्य में रात में आभूषण पहनकर महिलाएं रात्रि में घूम सकती थीं; किंतु अभी के समय में दिन में भी इस तरह बाहर नहीं निकल सकते । ऐसी स्थिति धार्मिक शासकों एवं प्रजा के हिन्दू राष्ट्र को अपरिहार्य करती है !