विश्व हिन्दू परिषद देश में ‘लव जिहाद’ एवं धर्मांतरण के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन का आयोजन करेंगे (अमल करेंगे)

लव  जिहाद के ४०० प्रकरणों की सूची की गई  प्रसिद्ध !

नई दिल्ली – वैश्विक हिंदू परिषद ने  ‘लव जिहाद’ एवं  धर्मांतरण के  विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन अमल करने की घोषणा की  है। इसी के साथ परिषद द्वारा इस संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा कठोर कानून की मांग की गई है। विहिप ने इस समय देश के लव जिहाद के 400  प्रकरण की सूची प्रसिद्ध की है।

विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा है कि, सामाजिक असंतोष एंव राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये  लव जिहाद एक बडा संकट है। अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए सशक्त कानून की आवश्यकता है। इस संदर्भ में बजरंग दल द्वारा १ से १० दिसंबर तक हर क्षेत्र में ‘शौर्य यात्रा’ निकाली गई है। विहिप द्वारा २१ दिसंबर से ३१ दिसंबर तक के कार्यकाल में धर्म रक्षा अभियान का आयोजन किया गया है।