भारत के ९९ प्रतिशत मुसलमान ‘हिन्दुस्तानी !’ – इंद्रेश कुमार, नेता, रा.स्व. संघ

ठाणे – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने प.पू. सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के मत का समर्थन किया है । ‘सभी भारतीयों के पूर्वज एक ही थे, इस कारण उनका डी.एन.ए. एक ही है’, ऐसा मत प.पू. सरसंघचालक ने व्यक्त किया था । उनके इस विधान की पुष्टि करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि, भारत के ९९ प्रतिशत मुसलमानों के पूर्वज, संस्कृति, परंपरा और मातृभूमि की दृष्टि से ‘हिन्दुस्तानी’ हैं । ठाणे जिले के उत्तन में रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी में राष्ट्रीव स्वयंसेवक संघ की मुस्लिम शाखा ‘मुस्लिम राष्ट्रीय मंच’ के कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला के समापन समारोह में वे बोल रहे थे । इंद्रेश कुमार ने कहा कि  हमें पवित्र कुरान के निर्देशों और सिद्धांतों के अनुसार अपने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को सर्वोच्च तथा अन्य बातों की अपेक्षा महत्वपूर्ण मानना चाहिए ।

‘मुस्लिम राष्ट्रीय मंच’ की कार्यशाला में राज्यभर से ४० से अधिक स्थानों से कुल २५० कार्यकर्ता सहभागी हुए थे जिनमें महिला कार्यकर्ताओं का भी समावेश था । इस अवसर पर ‘मुस्लिम राष्ट्रीय मंच’ के राष्ट्रीय संयोजक इरफान अली पीरजादे सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।