थिरूवनंतपुरम (केरल) – भगवान श्रीविष्णु के स्नान हेतु थिरूवनंतपुरम् आंतरराष्ट्रीय विमानस्थल (हवाईअड्डे) उडानपथ के पास से ‘अरट्टू’ झांकी निकाली जाती है, इसलिए १ नवंबर के दिन यह विमानस्थल शाम ४ से रात ९ बजे तक अर्थात ५ घण्टे के लिए बन्द रखा गया था । यहां प्रसिद्ध पद्मनाभ स्वामी मन्दिर के परम्परा अनुरूप प्रतिवर्ष दो बार विमान उडान की समय सारणीमें बदलाव किया जाता है ।
मन्दिर की परम्परागत झांकी यहां के उडानपथ के पास से जाती है । इस परम्परा के लिए विमानस्थल बन्द रखने की प्रथा पिछले कई वर्षों से शुरू है । मंदिर के परम्परा अनुरूप मन्दिर के देवताओं की मूर्ति वर्ष में दो बार विमानपथके पीछेवाले समुद्रमें स्नान हेतु लिए जाती है । वर्ष १९९२ में विमानस्थान बनने के पूर्वभी इसी मार्ग से झांकी निकाली जाती थी ।