नई देहली – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने देहली में कस्तुरबा गांधी मार्ग पर स्थित मस्जिद का भ्रमण कर ‘ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन’ के प्रमुख डॉ. उमर अहमद इलयासी से भेंट की । यह बैठक लगभग १ घंटा चली । सरसंघचालक के साथ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल, रामलाल तथा इंद्रेश कुमार उपस्थित थे । इस विषय में उमर इलयासी के सुपुत्र सुहैब इलयासी ने कहा कि इस भेंट से पूरे देश में एक अच्छा संदेश गया है । हमने एक परिवार के समान चर्चा की । हमारे आमंत्रित करने पर वे भेंट करने हेतु आए । सरसंघचालक ने इससे पूर्व कुछ मुसलमान नेताओं से भेंट की है । इनमें देहली के भूतपूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, भूतपूर्व चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरेशी आदि हैं ।
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी समेत अन्य मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की…#RSS #mohanbhagwat
— AajTak (@aajtak) September 22, 2022
इलियासी से भेंट एक सामान्य संवाद प्रक्रिया ! – संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर
संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने इस भेंट के विषय में कहा कि सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सभी क्षेत्र के लोगों से मिलते हैं । यह भेंट निरंतर होनेवाली एक सामान्य संवाद प्रक्रिया का भाग है ।
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ‘राष्ट्रपिता’ तथा ‘राष्ट्रऋषि’ है ! – डॉ. उमेर अहमद इलयासी
सरसंघचालक के भेंट के विषय में डॉ. उमेर इलयासी ने कहा कि डॉ. मोहन भागवत का हमारे पास आना हमारा भाग्य है । वे इमाम हाऊस में भेंट करने आए । वे हमारे ‘राष्ट्रपिता’ एवं ‘राष्ट्रऋषि’ हैं । देश की एकता तथा अखंडता स्थायी रहनी चाहिए । यद्यपि अपनी पूजा पद्धति भिन्न है, परंतु सर्वप्रथम हम मनुष्य हैं तथा हममें मानवता होनी चाहिए । भारत की गतिविधियां विश्वगुरु बनने की दिशा में चल रही हैं । इसके लिए हम सभी को प्रयासरत रहना चाहिए ।
मदरसा भी गए !
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने पुरानी देहली में मदरसे का दौरा किया और वहां के छात्रों से मुलाकात की। वे करीब 45 मिनट तक वहां रहे। इस बार उन्होंने वहां के शिक्षकों से शिक्षा पर भी चर्चा की। सरसंघचालक ने छात्रों से कहा, “देश के भविष्य के लिए आपकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।”