नई देहली – सर्वोच्च न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर से कश्मीरी हिन्दुओं के पलायन और हत्या की जांच की मांग करनेवाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार किया । न्यायालय ने याचिकाकर्ता आशुतोष टपलू से याचिका वापस ले जाकर उसपर उचित उपाय ढूंढने के लिए कहा है । जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के आतंकियों ने आशुतोष टपलू के पिता टीकालाल टपलू की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
Kashmiri Pandit's Killing : Supreme Court Refuses To Entertain Plea Seeking Probe Into Murder Of Advocate Tika Lal Taploo In 1989 https://t.co/mad46a8rfa
— Live Law (@LiveLawIndia) September 19, 2022
संपादकीय भूमिकाध्यान दें कि गत 3 दशकों में एक भी शासनकर्ता ने कश्मीरी हिन्दुओं के पलायन और हत्याओं की जांच के बारे में एक भी शब्द नहीं कहा है ! |