स्थानीय लोगों द्वारा गोलपारा के मदरसा गिराए जाने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की स्पष्टोक्ति !
गुवाहाटी (असम) – यहां के गोलपारा में स्थानीय लोगों ने संगठित होकर एक मदरसा गिराया । इस संदर्भ में प्रतिक्रिया व्यक्त करते समय असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि जो मदरसे अब तक गिराए गए हैं, वे मदरसे नहीं, अपितु अल्-कायदा के अड्डे थे । हमने २-३ मदरसे गिराए, तो अब जनता स्वयं ही उनको गिरा रही है । स्थानीय मुसलमान ही आगे आकर उनको गिरा रहे हैं तथा ‘जहां अल्-कायदा की कार्यवाहियां चलती हैं, ऐसे मदरसे हमें नहीं चाहिए’ ऐसा कह रहे हैं ।
गोलपारा की मदरसा के संचालक जलालुद्दीन शेख को आतंकवादी कार्यवाहियों में सहभागी होने के कारण बंदी बनाया गया । अनिमुल इस्लाम, उस्मान, मेहदी हसन तथा जहांगीर आलोम इनमें दो लोग अल्-कायदा तथा अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के आतंकवादी संगठन से संबंधित हैं एवं लापता हैं ।