शिकायत करने गए अभिभावकों को विद्यालय के मुख्याध्यापक का संतापजनक परामर्श !
चेन्नई : तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में स्थित थिरूवलंगडु में एक ७ वर्षीय छात्र को ´सेंट जोसेफ स्कूल´ के एक शिक्षक ने डंडे से पीटा । पिटाई से छात्र के सिर में गंभीर चोट आई है । घबराए हुए माता-पिता जब उसे चिकित्सालय में उपचार हेतु ले जा रहे थे, तभी उसने उल्टी की एवं अचेत हो गया । शिक्षक ने कहा कि छात्र दूसरी कक्षा में पढता है तथा वह गड़बड़ कर रहा था, इसलिए उसे पीटा ।
Christian school teacher beats 7-year-old for ‘being naughty’, results in head injury https://t.co/odsT31E6Gb
— HinduPost (@hindupost) August 25, 2022
प्रकरण की शिकायत करने के लिए अभिभावक जब विद्यालय गए तो विद्यालय के प्रबंधन ने उन्हें अनर्गल उत्तर देकर टाल दिया । प्रधानाचार्य ने उनसे कहा कि शिकायत करने के बजाय वे ‘विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र ले लें´। अपरोक्ष रूप से उन्हें ‘चले जाने’ का परामर्श दिया ! पालकों ने इस प्रकरण का पुलिस में अरोप प्रविष्ट कराया है ।
संपादकीय भूमिका
|