देश में ईसाइयों पर आक्रमण होते हैं, यह जानकारी झूठी ! – केंद्र सरकार का न्यायालय में प्रतिपादन

देश में ईसाइयों पर होने वाले कथित आक्रमणों को रोकने के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका

नई दिल्ली – देश में ईसाइयों पर आक्रमण हो रहे हैं । इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देना चाहिए, ऐसी मांग करने वाली याचिका उच्चतम न्यायालय में प्रविष्ट की गई है । इस पर सरकार ने अपना पक्ष रखा है । सरकार ने कहा, ‘इस संदर्भ में दी गई जानकारी झूठी है और यह किसी निश्चित उद्देश्य से रखी गई है । यह सब केवल अनुमान के ही बल पर बताया गया है ।’ ‘नेशनल सोलिडेरिटी फोरम’, ‘द इवेंजेलिकल फेलोशिप ऑफ इंडिया’ और मंगलूरु के आर्चबिशप (वरिष्ठ पद पर कार्यरत पादरी) डॉ. पीटर मचाडो ने इस संदर्भ में जनहित याचिका प्रविष्ट की है । इस पर अब २५ अगस्त को सुनवाई होने वाली है ।

सरकार ने कहा है कि, याचिकाकर्ताओं ने विविध नियतकालिकों के समाचार, ऑनलाइन जानकारी और निजी संस्थाओं से मिली जानकारी के आधार पर ईसाइयों पर आक्रमण होने का दावा किया है । जबकि जांच में यह सामने आया है कि ईसाइयों पर , उनके ईसाई होने के कारण ही आक्रमण नहीं हुए। उसी प्रकार उल्लेख की गई अन्य अनेक घटनाएं भी झूठी हैं । व्यक्तिगत स्तर पर हुई घटनाओं को धार्मिक रंग दिया गया है ।