निजी मदरसों पर नियंत्रण रखने के लिए बहुत शीघ्र कानून बनाया जाएगा !
गुवाहाटी (असम) – असम के मदरसों में जिहादी गतिविधियां चलने की जानकारी मिलने के उपरांत राज्य शासन ने ऐसे ७०० मदरसे बंद किए । आतंकी तंत्र को ध्वस्त करने के लिए असम की भाजपा सरकार ने अब वहां चल रहे निजी मदरसों पर नियंत्रण रखनेवाला कानून बनाने की तैयारी भी आरंभ की है । असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के अनुसार आतंकी संगठन अल्-कायदा असम में हिंसा कराने का षड्यंत्र रच
रहा है । (१.८.२०२२)
संपादकीय भूमिकासंपूर्ण देश के अनेक मदरसे जिहादियों को आश्रय देनेवाले अड्डे बन चुके हैं, यह अनेक बार प्रमाणित हुआ है । इसलिए अब ऐसे कानून को केवल असम तक सीमित न रखकर केंद्र शासन को उसे राष्ट्रीय स्तर पर बनाने की आवश्यकता है ! |