हिन्दू संगठनों की ओर से पुलिस में शिकायत प्रविष्ट
कानपुर (उत्तरप्रदेश) – मोहर्रम की पूर्वसंध्या पर निकाले गए जुलूस के समय राष्ट्रध्वज का अपमान करने का मामला सामने आया है । यहां राष्ट्रध्वज पर मस्जिद, चांद और तारा बनाया गया था, साथ ही राष्ट्रध्वज की बनावट भी बदली गई थी । इस जुलूस का एक वीडियो ‘न्यूज नेशन’ इस वृत्तवाहिनी के पत्रकार ने सामाजिक माध्यमों में प्रसारित किया था । इस कारण अब इस घटना का विरोध किया जा रहा है ।
UP: Video of Islamists waving Tiranga defaced with Islamic symbols during Moharram procession goes viral; complaint filed https://t.co/vcibVJGtdp
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 9, 2022
इसके विरोध में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कानपुर पुलिस आयुक्त से भेंट कर उनके पास शिकायत प्रविष्ट की है । इस पर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि, ‘इसकी जांच कर अपराध प्रविष्ट किया जाएगा’ ।
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की राष्ट्रीय भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक |