नई देहली – राजस्व गुप्तचर निदेशालय ने (‘डी.आर.आइ.’ ने) ‘विवो मोबाईल इंडिया प्रा.लि.’ नामक चीनी भ्रमणभाष की निर्मिति करनेवाले प्रतिष्ठान का २ सहस्र २१७ करोड रुपए का राजस्व न भरने का घोटाला उजागर किया है । ‘डी.आर.आइ.’ के अधिकारियों ने विवो इंडिया के फैक्ट्री परिसर में छापामारी की थी । उसमें भ्रमणभाष संच के निर्माण के लिए आयात कुछ वस्तुओं के विवरण के संदर्भ में जानबूझकर अनुचित स्पष्टीकरण देने की दिशा में चिन्हित किए जानेवाले प्रमाण मिले थे ।
Vivo India accused of tax evasion to the tune of Rs 2,217 crore by the Directorate of Revenue Intelligence- Technology News, Firstpost https://t.co/RtJVf7aXLc
— AllNewsNow 24×7 (@AllNewsNow24x7) August 4, 2022
डी.आर.आइ. ने विवो इंडिया को ‘कारण बताएं’ नोटिस पारित कर सीमाशुल्क कानून, १९६२ के अंतर्गत २ सहस्र २१७ करोड रुपए के सीमा शुल्क की मांग की है । विवो इंडिया ने स्वेच्छा से ६० करोड रुपए जोड दिए है ।
संपादकीय भूमिका
|