तमिलनाडू में प्रसिद्ध हिंदू व्यक्ति की हत्या करने का षड्यंत्र उजागर

इस्लामिक स्टेट से संपर्क रहनेवाले मीर अनस अली को प्रतिबंध

मीर अनस अली

अंबुर (तमिलनाडू) – यहां के मीर अनस अली नामक २२ वर्ष के यांत्रिक अभियंता (मिकॅनिकल इंजीनिअर) रहनेवाले विद्यार्थी को इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने के कारण पुलिसकर्मियों ने बंदी बनाया । वह इस्लामिक स्टेट से संबंध रखते हुए भारत में आतंकवादी आक्रमण करने का षड्यंत्र रच रहा था । वह टेलिग्राम तथा अन्य सामाजिक माध्यमों से नियमित रुप से इस्लामिक स्टेट के संपर्क में था । पुलिस के सूत्रों ने बताया कि राज्य के हिंदुओं में भय का वातावरण निर्माण करने हेतु वह एक नामांकित व्यक्ति की हत्या करने का षड्यंत्र रच रहा था ।

इस्लामिक स्टेट के संपर्क में रहनेवाले मदरसा के विद्यार्थी को बंदी बनाया !

उत्तरप्रदेश में स्थित देवबंद में कर्नाटक के फारूख नामक आतंकी को बंदी बनाया गया है । वह भी इस्लामिक स्टेट के संपर्क में था । वह मदरसा का विद्यार्थी है ।

संपादकीय भूमिका

देश में धर्मांधों द्वारा हिंदुओं की एकेक कर हत्या करने का षड्यंत्र रचा गया है, इस घटना से ऐसा ध्यान में आ रहा है । ऐसी घटनाओं का सामना करने हेतु हिंदुओं को स्वसुरक्षा प्रशिक्षण लेना आवश्यक है !