विख्यात पत्रकार कुलदीप नायर ने दी गुप्त जानकारी !
नई देहली – आरंभ में कांग्रेस ने खालिस्तान की मांग का नेतृत्व करनेवाले आतंकवादी भिंडरावाले को राजनीतिक एवं वित्तीय सुरक्षा प्रदान की थी । वर्ष १९७५ में लागू की गई आपातस्थिति समाप्त होने के पश्चात कांग्रेस को पूरे देश के चुनाव में पराभव देखना पडा था । उस समय पंजाब में अकाली दल और जनता पार्टी की सरकार चयनित की गई थी । कांग्रेस के तत्कालीन नेता एवं इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी ने अकाली दल का प्रभाव अल्प करने के लिए भिंडरावाले को माध्यम बनाया । उनको कांग्रेस ने राजनीतिक सुरक्षा के साथ धन की भी आपूर्ति की, विख्यात पत्रकार कुलदीप नायर ने अपने आत्मचरित्र में ऐसी सनसनीखेज जानकारी दी है ।
नायर आगे लिखते हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का साक्षात्कार लेते समय उन्होंने यह जानकारी दी थी । कुछ समय पश्चात भिंडरावाले के कारण ही इंदिरा गांधी की हत्या की गई ।
संपादकीय भूमिका
|