बेंगलुरू (कर्नाटक) – सनातन संस्था द्वारा आयोजित गुरुपूर्णिमा महोत्सव के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री. बसवराज बोम्माई को निमंत्रण दिया गया । सनातन संस्था की सौ. वनजा ने मुख्यमंत्री श्री. बसवराज बोम्माई से मिलकर उन्हें यह निमंत्रण दिया । इस समय सौ. वनजा ने मुख्यमंत्री को निमंत्रणपत्रिका और कन्नड साप्ताहिक ‘सनातन प्रभात’ का गुरुपूर्णिमा विशेषांक देकर गुरुपूर्णिमा का महत्व बताया । मुख्यमंत्री ने सब बहुत जिज्ञासा और मन से सुना । इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के कर्नाटक राज्य के प्रवक्ता श्री. मोहन गौडा और समिति की भव्या गौडा उपस्थित थीं ।
सनातन प्रभात > Location > एशिया > भारत > कर्नाटक > सनातन संस्था की गुरुपूर्णिमा महोत्सव के लिए मुख्यमंत्री श्री. बसवराज बोम्माई को निमंत्रण !
सनातन संस्था की गुरुपूर्णिमा महोत्सव के लिए मुख्यमंत्री श्री. बसवराज बोम्माई को निमंत्रण !
नूतन लेख
- Conversion Racket Case : १४ मुसलमान हिन्दुओं के धर्मांतरण का राष्ट्रव्यापी नेटवर्क बनाने के दोषी !
- Rajasthan Rail Jihad : राजस्थान में रेल दुर्घटना का तीसरा प्रयास उजागर; रेल दुर्घटना पटरी पर पाया गया सिमेंट का गट्टा !
- अंग्रेजी में ‘धर्म’ शब्द का समानार्थी शब्द न होने के कारण अंग्रेज क्या कभी धर्माचरण कर पाएंगे ?
- टाई पहननेवाले वैद्य !
- President Rule For Delhi : केजरीवाल सरकार को भंग कर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू करें ! – भाजपा
- Bad Touch : ६ साल की बच्ची को अयोग्य रूप से छूने के आरोप में आमिर को बंदी बनाया गया !