अमेरिका में निरंतर सिखों पर होनेवाले आक्रमणों से ऱोष व्यक्त
न्यूयॉर्क – यहां के ‘रिचमंड हिल ‘ में होनेवाले ‘साउथ ओजोन पार्क’ में २५ जून को एक व्यक्ति पर गोलीबारी कर उसकी हत्या की गई । उस व्यक्ति का नाम सतनाम सिंह बताया जा रहा है । ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ में प्रकाशित जानकारी के अनुसार ३१ वर्ष के सिंह एक चारपहिया में बैठे होने पर आक्रमणकर्ता ने उन पर निकट से गोलीबारी की । अमेरिका में सिखों पर निरंतर होनेवाले आक्रमणों से रोष व्यक्त किया जा रहा है ।
न्यूयॉर्क में सिख युवक को भूना, गर्दन और सीने में गोलियाँ लगने से मौत: CCTV कैमरे में कैद हुई घटना, अप्रैल में भी दो सिख बने थे निशाना#NewYork #Sikh https://t.co/h7vo6ClAFG
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) June 27, 2022
इसके पूर्व १३ अप्रैल २०२२ को रिचमंड हिल क्षेत्र में दो सिखों पर आक्रमण किया गया था । उन्हें प्रथम लाठियों से निर्मम मारपीट कर उनकी पगडी उतारी गई थी । इस घटना के कुछ दिवस पूर्व ही निर्मल सिंह नामक ७२ वर्ष आयु के वृद्ध सिख पर भी आक्रमण किया गया था । इन सभी घटनाओं से सिखों ने प्रदर्शन कर आक्रमणकर्ताओं को बंदी बनाकर उनपर कठोर कार्यवाही की मांग की थी ।
संपादकीय भूमिका
|