योगी आदित्यनाथजी का अभिनंदन !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी है कि ‘‘उत्तर प्रदेश राज्य के धार्मिक स्थलों पर लगे १ लाख भोंपू हटाए गए हैं’’ । उन्होंने कहा कि ‘‘इतनी बडी संख्या में भोंपू उतारने से राज्य में कोलाहल अल्प हो गया है । भोंपू उतारने के समय से अब तक कोई भी विवाद नहीं हुआ है’’ ।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा है कि ‘‘हमने न केवल भोंपू उतारे, अपितु रास्ते पर नमाज पढने के विषय में भी उचित मार्ग ढूंढा है । हमने सूचना दी थी कि ‘रास्ते पर नमाज न पढें ।’। उसके अनुसार अब रास्ते पर कोई भी व्यक्ति नमाज नहीं पढता । उत्तर प्रदेश में करोडों मुसलमान रहते हैं; परंतु ईद के दिन कहीं भी रास्ते पर नमाज पढी गई, यह उजागर नहीं हुआ है । अब आम जनता भी सरकारी आदेशों का पालन कर, रास्ते के बदले घर पर अथवा मस्जिदों में नमाज पढती है । (५.५.२०२२)