मेहसाणा (गुजरात) – मेहसाणा जिले के लंघानज गांव के मंदिर में भोंपू पर आरती सुनने के मामले में जसवंतजी ठाकोर इस ४२ वर्षीय व्यक्ति की उसके ही समाज के व्यक्तियों ने हत्या कर दी । इस मामले में सदाजी ठाकोर, विष्णुजी ठाकोर, बाबूजी ठाकोर, जयंतीजी ठाकोर, जवानजी ठाकोर और विनुजी ठाकोर के विरोध में गुनाह प्रविष्ट किया गया है ।
Gujarat: Man killed for use of loudspeaker at temple in Mehsana https://t.co/qqd5DVI1QA
— TOI Ahmedabad (@TOIAhmedabad) May 6, 2022
मृतक जसवंतजी के भाई अजीत ने पुलिस को बताया, ‘जसवंत और मैं हमारे घर के समीप माता के मंदिर में आरती कर रहे थे । हम भोंपू पर यह आरती सुन रहे थे । उसी समय सदाजी हमारे पास आया और ‘आप ने भोंपू की आवाज इतनी तेज क्यों रखी है ?, ऐसा पूछा । ‘हम आरती कर रहे हैं’, ऐसा मैंने उसे बताया । इस पर गुस्साए सदाजी ने गाली देना शुरू किया और उसके साथियों को बुलाया । इसके बाद ५ लोग लाठी लेकर आए और हमें मारा ।’