उत्तराखंड में हिन्दू महापंचायत को प्रशासन से नहीं मिली अनुमति !

काली सेना के राज्य संयोजक स्वामी दिनेशानंद भारती को बनाया बंदी !

देहरादून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड के डाडा जलालपुर गांव में आयोजित हिन्दू महापंचायत को हरिद्वार जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी । यहां धारा १४४ (भीडबंदी) लागू की गई है । इस महापंचायत की तैयारी करने पहुंचे काली सेना के राज्य संयोजक स्वामी दिनेशानंद भारती एवं उनके ६ समर्थकों को पुलिस ने बंदी बना लिया है । यहां पंचायत के लिए लगाए गए तंबू (खेमे) भी पुलिस ने हटा दिए हैं ।

१. काली सेना ने आरोप किया है कि ‘‘१६ अप्रैल को श्री हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर इस गांव में धर्मांधों द्वारा पथराव हुआ था । इस प्रकरण में पुलिस ने सर्व आरोपियों को बंदी नहीं बनाया ।’’ इसलिए उन्होंने २७ अप्रैल को हिन्दू महापंचायत आयोजित करने की घोषणा की थी । उसके अनुसार स्वामी दिनेशानंद भारती यहां पहुंचे थे ।

२. प्रशासन का कहना है,‘‘इस महापंचायत में उग्र भाषण होनेकी संभावना है, इसलिए अनुमति नहीं दी गई । इसके अनुसार ही यहां भीडबंदी भी लागू की गई । यहां का वातावरण बिगाडने का प्रयास नहीं होने दिया जाएगा ।’’

संपादकीय भूमिका

उत्तराखंड में भाजपा की सरकार होते हुए भी इसप्रकार अनुमति न मिलना, हिन्दुओं को नहीं अपेक्षित !