उत्तर प्रदेश जैसे बडे राज्य में जहां मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर खाता हैक हो सकता है, वहां सामान्य नागरिकों के सामाजिक माध्यमों के खाते की सुरक्षा की कल्पना ही न करें ! – संपादक
नई देहली – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का ट्विटर खाता ८ अप्रैल को देर रात्रि हैक (अनौपचारिक रूप से नियंत्रण ले लेना) कर लिया गया था । हैकर्स ने पहले खाते की जानकारी बदली, तदोपरांत ट्विटर हैंडल ‘@CMOfficeUP’ की ‘प्रोफाइल फोटो’ बदल दी तथा उन्होंने ५० से ज्यादा ट्वीट भेजे ।
Twitter handle of UP CM’s office hacked for nearly 30 minutes He said the hackers sent out 400-500 tweets from the account. #News by #EconomicTimes https://t.co/h3Mh9zSpKG
— Market’s Cafe (@MarketsCafe) April 9, 2022
मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक होने का समाचार प्राप्त होते ही अर्धरात्रि को पूर्ण यंत्रणा सक्रिय हो गई । २५ मिनट के भीतर ट्विटर हैंडल को पूर्ववत कर दिया गया । हैकर्स के सभी ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं ।