भाजपा, बजरंग दल तथा विहिंप के विरोध के कारण शिवमोग्गा जत्रोत्सव में मुसलमान दुकानदारों को अनुमति देने से इनकार किया गया

शिवमोग्गा (कर्नाटक) – भाजपा, बजरंग दल, तथा विश्व हिन्दू परिषद द्वारा विरोध किए जाने के पश्चात ‘शिवमोग्गा उत्सव समिति’ ने पांच दिन के कोटे मरीकंबा जत्रोत्सव में मुसलमान दुकानदारों को टेंडर न देने का निर्णय लिया गया । हिन्दू समाज के दुकानदारों को ही जत्रोत्सव में दुकान लगाने की अनुमति दी जाए, भाजपा तथा अन्यों के द्वारा ऐसी मांग की मांग गई थी । शिवमोग्गा उत्सव समिति’ ने उनकी मांग मान ली है ।

दो वर्ष में एक बार आयोजित होनेवाली कोटे मरीकंबा उरूस में पडोसी राज्य से लाखों श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं । हिन्दू धर्म माननेवाले ही मंदिर परीसर में व्यवसाय करें, हिन्दुत्ववादी संगठनों का ऐसा कहना है । सूत्रों के अनुसार कुछ समय पूर्व ही शिवमोग्गा में हिन्दुत्ववादी कार्यकर्त्री हर्षा की हत्या के कारण यह निर्णय लया गया है ।