पेशावर की मस्जिद में हुए बम विस्फोट में ३६ लोगों की मृत्यु, तो ५० से अधिक लोग घायल

मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के समय आत्मघाती विस्फोट !

  • धर्मांध जहां अल्पसंख्यक होते हैं वहां वे बहुसंख्यकों को परेशान कर स्वयं का वर्चस्व निर्माण करने का प्रयास करते हैं और जहां बहुसंख्यक होते हैं, वहां वे अल्पसंख्यकों का वंशसंहार करते हैं और जहां सभी धर्मांध होते हैं वहां वे एक दूसरे को जान से मारते हैं ! – संपादक

  • पाक में तथाकथित ‘भगवा आतंकवाद’ न होते हुए भी मस्जिदों में बम विस्फोट क्यों होते हैं ?, यह भारत के ढोंगी धर्म निरपेक्षतावादी राजनीतिक पार्टियां और नेता बताएंगे क्या ? – संपादक

पेशावर (पाकिस्तान) – यहां की एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज होते समय हुए आत्मघाती बम विस्फोट में ३६ लोगों की उसी स्थान पर मृत्यु हो गई, तो ५० से अधिक लोग घायल हो गए । नमाज के समय एक आत्मघाती आतंकवादी ने स्वयं को विस्फोट से उडा दिया । घायलों में कुछ लोगों के गंभीर रुप से घायल होने से मृतकों की संख्या बढने की संभावना है । इस आक्रमण का दायित्व अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने स्वीकार नहीं किया है ।