राजस्थान के ‘गोग्रास सेवा समिति’ द्वारा हिन्दू जनजागृति समिति का सम्मान !

हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती अर्चना लढ्ढा का गोस्मृति देकर सम्मान करते गोग्रास सेवा समिति के श्री. हेमंत सोनी

     बोरनडी, सोजत रोड (राजस्थान) – यहां के पंचमुखी हनुमान मंदिर में गोग्रास सेवा समिति को कुछ भामाशाह के द्वारा ‘ई-ऑटो रिक्शा’ भेंट देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इस समय यह ‘ई-ऑटो रिक्शा’ भेंट देनेवाले श्री. जगदीश बंजारा, श्री. ईश्वर बंजारा, श्री. मनोज सोनी एवं अन्य ८ जनों का गोग्रास सेवा समिति द्वारा सम्मान किया गया ।

     इसी कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती अर्चना लढ्ढा का गोस्मृति फ्रेम भेंट देकर सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम में सनातन संस्था द्वारा निर्मित राष्ट्र-धर्म संबंधी ग्रंथों की प्रदर्शनी लगाई गई थी ।

     इस कार्यक्रम में गो-ग्रास सेवा समिति अध्यक्ष श्री. पीयूष त्रिवेदीजी ने हिन्दू जनजागृति समिति के जनप्रबोधन के कार्य की जानकारी सभी को दी । उन्होंने बताया कि ‘‘भावी पीढी को हमारी संस्कृति के संस्कार नहीं दिए जा रहे हैं । इस कारण उनमें निराशा उत्पन्न हुई है । हिन्दू जनजागृति समिति युवा पीढी में जागृति का अच्छा कार्य कर रही है ।’’

     इस समय ‘हरियालो राजस्थान’ संगठन के पाली जिला प्रमुख श्री. वासुदेव सांखलाजी ने बताया कि ‘‘समिति को पिछले १५-२० वर्ष से देख रहा हूं । समाज में जब भी प्रबोधन की आवश्यकता होती है, समिति आगे होकर बहुत अच्छे से इस कार्य को करती है । राष्ट्र और धर्म के लिए ऐसे निरपेक्ष कार्य करने की आज नितांत आवश्यकता है ।’’