आश्रम में संपन्न कार्यक्रमों के लिए कालीन और पांवडों की आवश्यकता !

पाठकों, शुभचिंतकों एवं धर्मप्रेमियों को धर्मकार्य में सहभागी होने का स्वर्णिम अवसर !

     ‘रामनाथी, गोवा स्थित सनातन आश्रम में राष्ट्र-धर्म की रक्षा का कार्य किया जाता है । आश्रम में विविध मांगलिक अवसरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । ‘इन कार्यक्रमों की विशेषतापूर्ण गतिविधियां भावी पीढी तक पहुंचें’, इसलिए उनके छायाचित्रण एवं चित्रीकरण भी किए जाते हैं । उस समय व्यासपीठ पर बिछाने के लिए कालीनों (कार्पेट) की आवश्यकता है । साथ ही, संतों के स्वागत के समय पांवडों की आवश्यकता है । इसका विवरण आगे दिए अनुसार है ।

     जो पाठक, शुभचिंतक एवं धर्मप्रेमी अर्पण के रूप में उपरोक्त सामग्री दे सकते हैं, अथवा उन्हें क्रय करने के लिए यथाशक्ति धनराशि के रूप में सहायता करने को इच्छुक हैं, वे कृपया आगे दिए गए क्रमांक पर संपर्क करें ।

नाम एवं संपर्क क्रमांक

श्रीमती. भाग्यश्री सावंत – 7058885610

समय : सवेरे १० से सायंकाल ६

संगणकीय पता : [email protected]

डाक का पता : श्रीमती. भाग्यश्री सावंत, द्वारा ‘सनातन आश्रम’, २४/बी, रामनाथी, बांदिवडे, फोंडा, गोवा. पिन – ४०३४०१

     इस उद्देश्य से यदि धनादेश देना हो, तो वह ‘सनातन संस्था’ के नाम से दें’

– श्री. वीरेंद्र मराठे, व्यवस्थापकीय न्यासी, सनातन संस्था. (९.१.२०२२)