हिन्दुओं के कार्यक्रम को अनुमति दी गई, तो हम ऐसी स्थिति बनाएंगे कि उसे संभालना कठिन होगा !

पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक मोहम्मद मुस्तफा का विषवमन

  • राज्य में कांग्रेस की ही सरकार है, तो कांग्रेस ने उस पर तत्काल अपराध पंजीकृत कर मुस्तफा को कारागार में बंद कर देना चाहिए ! – संपादक
  • धर्मसंसद में कथितरूप से आपत्तिजनक वक्तव्य देने के आधार पर उत्तराखंड की भाजपा सरकार हिन्दुओं के महंतों और नेताओं को गिरफ्तार कर कारागार में डाल देती है; परंतु पंजाब की कांग्रेस की सरकार हिन्दुओं के विरोध में दंगा कराने के लिए उकसानेवाले वक्तव्य देनेवालों को हाथ भी नहीं लगाती, इसे ध्यान में लीजिए ! – संपादक
  • ऐसे धर्मांध पुलिस अधिकारी जब पदासीन थे, तब उन्होंने हिन्दुओं के साथ कैसे व्यवहार किया होगा, इसका विचार ही नहीं किया तो अच्छा ! इसकी भी जांच होनी चाहिए ! – संपादक


     चंडीगढ – पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक तथा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नवज्योतिसिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा ने मालेरकोटला में यह वक्तव्य देते हुए कहा कि “मैं अल्लाह की शपथ लेकर बताता हूं कि यदि हिन्दुओं के कार्यक्रम को अनुमति दी जा रही होगी, तो हम भी ऐसी स्थिति बनाएंगे की उसे संभालना कठिन होगा । मैं एक धार्मिक सैनिक हूं, रा.स्व. संघ का दलाल नहीं हूं कि मैं घर में छिपकर बैठ जाऊंगा । यदि इन्होंने ऐसा कुछ कृत्य किया, तो अल्लाह की शपथ लेकर बताता हूं कि मैं उन्हें घर में घुसकर मारूंगा । आज मैं केवल यह चेतावनी दे रहा हूं । मैं मतों के लिए चुनाव नहीं लडता, तो धर्म के लिए लड रहा हूं ।”

     सामाजिक माध्यमों में इसका वीडियो प्रसारित होने पर भाजपा ने राज्य की कानून-व्यवस्था को बिगाडकर दंगा कराने का प्रयास करने पर मुस्तफा के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करने की मांग की है । आम आदमी पार्टी ने भी मुस्तफा की आलोचना की है । कांग्रेस के सांसद रवनीत बिट्टू ने ट्वीट कर रहा कि ऐसे वक्तव्य सहन नहीं किया जा सकते । इसके लिए मुस्तफा को क्षमा मांगनी चाहिए ।