पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक मोहम्मद मुस्तफा का विषवमन
|
चंडीगढ – पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक तथा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नवज्योतिसिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा ने मालेरकोटला में यह वक्तव्य देते हुए कहा कि “मैं अल्लाह की शपथ लेकर बताता हूं कि यदि हिन्दुओं के कार्यक्रम को अनुमति दी जा रही होगी, तो हम भी ऐसी स्थिति बनाएंगे की उसे संभालना कठिन होगा । मैं एक धार्मिक सैनिक हूं, रा.स्व. संघ का दलाल नहीं हूं कि मैं घर में छिपकर बैठ जाऊंगा । यदि इन्होंने ऐसा कुछ कृत्य किया, तो अल्लाह की शपथ लेकर बताता हूं कि मैं उन्हें घर में घुसकर मारूंगा । आज मैं केवल यह चेतावनी दे रहा हूं । मैं मतों के लिए चुनाव नहीं लडता, तो धर्म के लिए लड रहा हूं ।”
‘Swear to Allah, I am a soldier of my community’: Punjab Congress chief Sidhu’s aide Mustafa threatens violence if Hindus hold events near his. Watchhttps://t.co/Or04R5v5Na
— OpIndia.com (@OpIndia_com) January 22, 2022
सामाजिक माध्यमों में इसका वीडियो प्रसारित होने पर भाजपा ने राज्य की कानून-व्यवस्था को बिगाडकर दंगा कराने का प्रयास करने पर मुस्तफा के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करने की मांग की है । आम आदमी पार्टी ने भी मुस्तफा की आलोचना की है । कांग्रेस के सांसद रवनीत बिट्टू ने ट्वीट कर रहा कि ऐसे वक्तव्य सहन नहीं किया जा सकते । इसके लिए मुस्तफा को क्षमा मांगनी चाहिए ।