भारत यदि ‘हिंदू राष्ट्र’ हुआ, तो अन्य १५ राष्ट्र, ‘हिंदू राष्ट्र’ होने हेतु सिद्ध ! – पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती

शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वतीजी

     कोलकाता (बंगाल) – शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वतीजी ने पुनश्च एक बार हिन्दू राष्ट्र का पुनरुच्चार किया । उन्होंने कहा कि उनकी ५२ देशों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ ‘वीडियो कॉन्फरेंस के माध्यम से चर्चा हुई । उसमें मॉरिशस तथा भूटान के साथ १५ देशों के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया है कि ‘यदि भारत स्वयं को हिन्दू राष्ट्र घोषित करे, तो हम भी उस दिशा में पहल करेंगे ।’

१. मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वतीजी राजयोगी स्नान करने हेतु गंगासागर मेले में सम्मिलित हुए थे । शंकराचार्यजी ने नेपाल के बारे में, कहा कि ‘‘नेपाल भी अब चीन के हाथ का खिलौना बन रहा है । उस दृष्टि से हमारी विदेश नीति में परिवर्तन होना आवश्यक है ।

२. बांग्लादेश स्थित हिन्दू मंदिर तथा देवताओं की मूर्ति की तोडफोड होने की घटनाओं के संदर्भ में शंकराचार्यजी ने अप्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि ‘‘हम हिन्दू देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे । यदि भारत में अल्पसंख्यक आराम से रहते हैं, तो बांग्लादेश के हिन्दू सुरक्षित क्यों नहीं रह सकते ?’ (१५.१.२०२२)