देहरादून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड सरकार ने राज्य में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की दृष्टि से उत्तर प्रदेश जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पर जानकारी लेना प्रारंभ कर दिया है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) ने उत्तराखंड सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का सुझाव दिया है । सत्तारूढ भाजपा के साथ एक बैठक में संघ के ३५ पदाधिकारियों ने कहा, कि असम और उत्तर प्रदेश की तरह “जनसांख्यिकीय संतुलन” बनाए रखने के लिए, सरकार को उत्तराखंड में जनसंख्या नियंत्रण नीति अपनानी होगी ।
Uttarakhand government has started examining Uttar Pradesh’s draft population control Bill as the first step to draft its own Bill according to its local demographic and social conditions, officials have told The Indian Express.https://t.co/YGGgOKLZL3
— The Indian Express (@IndianExpress) September 27, 2021