राज्य में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार !

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड सरकार ने राज्य में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की दृष्टि से उत्तर प्रदेश जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पर जानकारी लेना प्रारंभ कर दिया है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) ने उत्तराखंड सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का सुझाव दिया है । सत्तारूढ भाजपा के साथ एक बैठक में संघ के ३५ पदाधिकारियों ने कहा, कि असम और उत्तर प्रदेश की तरह “जनसांख्यिकीय संतुलन” बनाए रखने के लिए, सरकार को उत्तराखंड में जनसंख्या नियंत्रण नीति अपनानी होगी ।